About Us
हमारे बारे में,
हमारी वेबसाइट Hindi Me Shayari की स्थापना 2019 में हुई थी। हमारी टीम हमारे दर्शकों के लिए हिंदी में सर्वश्रेष्ठ Shero-Shayari प्रदान करने के लिए समर्पित है। वर्तमान में, हमने कुछ नई और अनूठी Hindi Shayari जैसे Love Shayari, Sad Shayari, Dosti Shayari, Hindi Me Shayari, आदि के साथ शुरुआत की है, लेकिन बाद में हम अधिक अधिक Post डालने की कोशिश करेंगे।
![]() |
Rukhsar khan |
वैसे तो हमें यह बताने कि आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम हमेशा Unique और Interesting Contents आदि लाते रहेंगे और यह भी कोशिश करेंगे कि जो भी हम Content लाये वो आपको पसंद आये। इसलिए, हमारे Visitor बिना किसी रुकावट के Interesting लेख पढ़ सकते हैं। जो हमारे Visitors को खुशी मिलेगी और हम भी आपसे यही उम्मिद करेंगे कि आप हमारे Website पर इसी तरह बने रहेंगे।
हमारे कुछ Visitor ऐसे भी होंगे जो कि अपनी खुद की Shayari लिखना चहेंगे तो उनके लिये भी हमारी Website पर Guest Post का Option मिल जायेगा। जहाँ से वो अपनी Hindi Shayari को लिखकर हमे भेज सकते हैं। आपके इस पोस्ट को Manual Review करके हम अपनी Website पर Publish करेंगे।
उम्मिद है कि आप हमारा जरूर Support करेंगे। और अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर सकते हैं या फिर Contact Us के Page पर जा कर अपनी कोई भी Query हमे भेज सकते है।
0 Comments